चंगोरी स्कूल में भी मनाया योग दिवस
पाटन! अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को शासकीय प्राथमिक शाला चंगोरी में योग दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ और संस्था के प्रधान पाठक विरेन्द्र कुमार साहू के द्वारा योग से संबंधित नियमों के बारे में एवं अपने दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए सभी से चर्चा की गई।
शिक्षक श्री योगेश वर्मा के मार्गदर्शन में सभी बच्चे शिक्षक,पालक गण शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण सभी ने उत्साह पूर्वक योग कार्यक्रम में भाग लिया प्रमुख रूप से योग कार्यक्रम में शाला के शिक्षिका योगेश्वरी वर्मा, विरेंद्र कुमार साहू, योगेश कुमार वर्मा, सीता मानिकपुरी, ललिता कोसरिया, सत्यवती , कृष्णा यादव, पालक गणों की उपस्थिति रही