तरीघाट मे बनेगा भव्य रेस्ट हाउस, जनप्रतिनिधियों के उपस्थित मे हुआ भूमिपूजन

पाटन : दुर्ग जिले व पाटन तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर मे खारून नदी के तट बसे पुरातन गांव तरीघाट में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भव्य रेस्ट हाउस बनने जा रहा है, जिसके लिए बुधवार को शुभ मुहूर्त पर भूमिपूजन हुआ,जिसमे दुर्ग जिपं उपाध्यक्ष अशोक साहू,जिपं सदस्य के प्रतिनिधि कमलेश नेताम , जनपद पंचायत पाटन अध्यक्ष रामबाई सिन्हा, सभापति रमन टिकरिहा, सभापति दिनेश साहू, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ आरके शुक्ला,सरपंच अशोक साहू, ठेकेदार सुशील सिंह, सब इंजीनियर नवीन साहू, पंच मुकेश सेन, चोवाराम सिन्हा सहित तरीघाट के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

तरीघाट मे बनेगा भव्य रेस्ट हाउस, जनप्रतिनिधियों के उपस्थित मे हुआ भूमिपूजन

आपको बता दें कि पूरे पाटन विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही इसी क्रम में आज तरीघाट में रेस्ट हाउस का भूमि पूजन संपन्न हुआ।

तरीघाट पुरातत्व महत्व वाला गांव अपने गर्भ में संजोए रखा है, हजारों वर्ष का इतिहास

तरीघाट गांव पुरातन काल से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, पुर्व मे राजा जगत पाल के किले के रूप मे जाना जाता है, जिसमे 3000 हजार वर्ष के पहले के ऐतिहासिक धरोहर मौजूदगी है,जिसमें आने वाले लोग इतिहास को जानने के इच्छुक लोगों के लिए रेस्ट हाउस बनाया जा रहा है।

करोड़ों रुपये की लागत से बनेगा भव्य रेस्ट हाउस

तरीघाट मे पीडब्ल्यूडी विभाग के सौजन्य से रेस्ट हाउस का निर्माण होगा,जिसमे करोड़ों रुपये लागत से बनाया जाएगा, खारून नदी किनारे होने के कारण रेस्ट हाउस की भव्यता का ध्यान रखा जाएगा क्योंकि नदी के लोकेशन से ठहरने वाले गंतुको को पसंद आए

पीडब्ल्यूडी विभाग के सौजन्य से निर्मित

तरीघाट गांव में बन रहे रेस्ट हाउस को पीडब्ल्यूडी विभाग के तत्वावधान में बनाया जा रहा है, जो कि करोड़ों रुपए खर्च होंगे, जिसमे जनप्रतिनिधियों व आम लोगों को रूकने व ठहरने के लिए सुविधा जनक हो,रेस्ट हाउस में सभी सुख सुविधाओं सहित खारून नदी के प्राइम लोकेशन के हिसाब से तैयार किया जाएगा।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।