शासकीय प्राथमिक शाला बटंग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संपन्न

शासकीय प्राथमिक शाला बटंग , संकुल – बटंग विकासखंण्ड – पाटन

जामगांव एम ! शाकीय प्राथमिक शाला बटंग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यौगिक एवं सूक्ष्म क्रियाओं में महारथ हासिल ,अनेक सम्मान से सम्मानित श्री आदित्य राजे सिंह रायपुर की पावन उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में योग ,प्राणायाम कराया गया ।शाला के प्रधान पाठक श्री कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं एवं ,सहायक शिक्षक श्री लखेश्वर साहू द्वारा विभिन्न आसन्न के महत्व को बताया गया ।

उक्त आयोजन में विशेष रूप से श्री अरविंद चौबे (पंच), श्री तुलाराम नायक (उपाध्यक्ष – शाला प्रबन्धन समिति , श्री राजकुमार वर्मा ,सुश्री दिव्या वर्मा ,संकुल समन्वयक श्री ब्रह्मानन्द नायक श्री ब्रजेश कुमार तिलकिया (सहायक शिक्षक ) श्री राजू चौबे ,श्रीमती गायत्री वैष्णव ,श्रीमती मीना चौहान ,श्रीमती कल्याणी निषाद व आदित्य राजे सिंह के दादा जी श्री के. पी. सिँह, पिता श्री अखिलेश सिंह ,एबीपी न्यूज़ के प्रधान सम्पादक श्री लक्ष्मीनाथ बंछोर जी एवं समस्त छात्र छात्राएं ,ग्रामीण जन उपस्थित होकर महती आयोजन का लाभ लिए एवं योग अभ्यास निरन्तर करने का संकल्प लिए। इससे पूर्व राजगीत शिवोहम का सामूहिक गायन किया गया उक्त आयोजन का प्रतिवेदन सादर प्रस्तुत है।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।