रिपोर्ट – लक्की राजपूत
बेमेतरा : बेमेतरा जिला अंतर्गत ग्राम बुंन्देला में भगवान गणेश जी की भव्य शोभा यात्रा विसर्जन में लोक कलाकार व लोक गायक लक्की राजपूत सम्मिलित हुए। लोक गायक लक्की राजपूत ने बताया कि, भगवान गणेश जी की शोभा यात्रा बाजा गाजे के साथ ढोलक टासा झांज मंजिरा बजाते गीत भजते राजाराम सीताराम राजारामा राम गाते हुए भारी संख्या में भक्त गण भगवान गणेश जी की विदाई विसर्जन नम ऑसु के साथ किए और भगवान गणेश जी को भक्तो ने फिर से अगले बरस जल्दी आ कहते हुए गणपति बप्पा मोरिया जयकारे लगाए सभी भक्तगण विसर्जन शोभा यात्रा में भारी संख्या में उपस्थित थे।
Video Player
00:00
00:00