राजनांदगांव । इस्लामी इंडिय फलाही़ विभाग GNRF (ग़रीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन) ने पर्यावरण की भलाई और प्रकृति की हिफाज़त के लिए एक महान कदम उठाते हुए वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 7 जुलाई से 25 जुलाई तक जारी रहा, जिसमें पूरे देश के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए।साथ ही हमारी संस्कारधानी राजनांदगांव में भी वृक्षारोपण किया गया ।
यह भी पढ़े : पुलिस की बड़ी सफलता… 215 किलो गांजा समेत दो आरोपी गिरफ्तार
जिसमें हमारे शहर के मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना यूसुफ रज़ा साहब और मौलाना सलीम रज़ा तहसीनी, जनाब जलालुद्दीन निर्बान, हाजी तनवीर अहमद, जनाब शकील रिज़वी जनाब आसिफ अली और अन्य लोगो ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. अब तक 3 लाख से अधिक पेड़ अलग-अलग राज्यों में लगाए जा चुके हैं। इस अभियान में आम लोग, स्कूल, कॉलेज और धार्मिक संस्थाएं शामिल हुईं। बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हम सिर्फ पेड़ नहीं लगा रहे, हम साँसें लगा रहे हैं। हम सिर्फ पौधे नहीं बो रहे, हम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : 26 शिक्षकों की पत्नियां, डकार गए “महतारी वंदन” योजना का पैसा; होगी 2.86 लाख की वसूली
*➡️ देश भर की प्रमुख राज्यों में वृक्षारोपण: छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, केरल, हरियाणा, ओडिशा आदि। दावते इस्लामी इंडिया और GNRF की तरफ़ से उन सभी लोगों, संस्थाओं, वॉलंटियर्स और नौजवानों का दिल से शुक्रिया जिन्होंने इस फलाही और वृक्षारोपण अभियान में भरपूर सहयोग दिया। पेड़ लगाइए, प्रकृति को बचाइए। दावते इस्लामी के साथ, ज़िंदगी को सँवारिए।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट




