जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र चंद्रवंशी को जिताने कांग्रेसियों ने संभाला मोर्चा …सेलूद में हुई बैठक

पाटन : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र चंद्रवंशी द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद चुनाव प्रचार शुरुआत करते हुए सेलूद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजेंद्र साहू ने कहा भूपेश बघेल जब मुख्यमंत्री थे तब सात जिला पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था अभी प्रदेश में 33 जिला है लेकिन भाजपा सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी आरक्षण नहीं किया गया है अभी पंचायती राज में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खत्म कर दिया गया आने वाला समय में अनुसूचित जाति,जनजाति के आरक्षण को भी खत्म कर देंगे। यह पंचायत चुनाव आने वाला समय का दशा और दिशा तय करेगा। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को जिला और जनपद में प्रचंड मतों से विजयी बनाए।

वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र चंद्रवंशी ने मतदाताओं से “दो पत्ती छाप” में मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि, किसी भी आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता प्रमुख होते है। नेता को चुनाव में जीत के बाद कार्यकर्ता का हमेशा सम्मान करना चाहिए। श्री चंद्रवंशी ने सभी कार्यकर्ताओं से कमर कस  चुनावी अखाड़ा में उतरने का आह्वान किया।

वही मंच का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता जवाहर वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पाटन विधानसभा प्रभारी राजेंद्र साहू, पूर्व मुख्यमंत्री सुपुत्र चैतन्य बघेल, पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे, पूर्व मंडी बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा, अजय सिंगौर, जनपद प्रत्याशी उर्वशी वर्मा, आनंद बघेल, निलेश गनीर, पुष्पा बंजारे, नीलम निषाद, शीतल चंद्राकर, बल्लू राय, सेलूद सरपंच प्रत्याशी खिलेश बबलू मार्कण्डेय, संगीता ठाकुर, किरण चंद्राकर, चिंता राम निषाद, सुरेश कश्यप, सुरेन्द्र कुर्रे, नेमीचंद निर्मलकर, भागवत बंछोर, पुष्पा वर्मा, भूषण कौशल, नरेश श्रीवास, लोकेश्वर साहू सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।