रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनावी जमीन तलाशने के लिए आ रहे आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस प्रस्तावित प्रवास पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा हैं। उन्होंने कहा हैं की उन्होंने पिछले बार भी चुनाव लड़ा था लेकिन तब सब की जमानत जब्त हुई थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की चुनाव आ रहा है इसलिए बहुत सारे दल के लोग आएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके अलावा बजट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी हैं। कहा की अभी तक वे प्रदेश की जनता के भरोसे में खरे उतरे है। उन्होंने पेश होने वाले इस सत्र के बजट को भरोसे का बजट बताया हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा के आरोपों पर सीएम बघेल ने पूछा कि आखिर ये आंकड़े आए कहां से हैं? सीएम बघेल ने दावा किया की छत्तीसगढ़ में 11 लाख से ज्यादा आवास का आबंटन हुआ हैं।