शासकीय प्राथमिक शाला मोतीपुर में प्रवेश उत्सव मनाया गया कक्षा 1 में भर्ती होने वाले बच्चों को तिलक लगाकर एवं चॉकलेट खिलाकर एवं पुस्तक वाह गणेश देकर कक्षा में प्रवेश कराया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रथम नागरिक श्रीमती योगिता साहू ,उपसरपंच बंजारे जी ,युवराज साहू जी, मोतीइन,अश्वनी सिंगौर जी, पारस साहू जी, राधिका साहू जी, सरपंच प्रतिनिधी देव कुमार साहू जी उपस्थित रहे ।
वही स्कूल के स्टाफ ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया और कहां की बच्चों की पढ़ाई पर पालक भी विशेष रुप से ध्यान दें दिया हुआ होमवर्क को बच्चों के द्वारा करा कर भेजें जिससे बच्चे को पढ़ने लिखने में सुविधा हो।