झारखण्ड से नागपुर 53 लाख रुपये ले जा रहा कार चालक पकड़ा गया

महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले में सिंघोडा पुलिस ने कार में 53 लाख रुपये जब्त किया है। जिसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है। बताया जा रहा है कि वाहन झारखंड से नागपुर जा रही थी। वाहन चालक के पास नगद का कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जिसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

सिंघोडा पुलिस रेहटीखोल चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग कि जा रही थी। जिसके दौरान वाहन क्रमांक MH 02 CR 2126 को रोका गया और चेक करने पर कार की डिग्गी में रखे बैग के अंदर 53 लाख रुपए रुपये मिला। चालक ने पुलिस को यह बताया कि रांची झारखंड के Solid wastages management फैक्ट्री से पैसा लेकर वह नागपुर जा रहा था। वाहन चालक के पास कोई क़ानूनी दस्तावेज नहीं होने पर सिंघोडा पुलिस ने रकम जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।