मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे भाजपा नेताओं को ‘चैतन्य बघेल’ ने पिलाया मठा

भिलाई-3 : भाजपा के भिलाई-3 में मुख्यमंत्री निवास घेराव के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं ने घेराव करने पहुंचे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का गांधीवादी तरीके से स्वागत करते हुए मौसम की नजाकत के अनुरूप ठंडे ठंडे मठा पिलाकर एक अलग ही मिसाल पेश कर दी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल खास तौर पर मौजूद थे।

अपनी मांगों को लेकर भाजपा के दुर्ग एवं भिलाई जिला संगठन के बैनर तले मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास का घेराव करने का कार्यक्रम तय किया गया था। इसके लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय के पास पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तक पहुंचे तो वहां पर पहले से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल कांग्रेस जनों के साथ मौजूद थे।

चैतन्य बघेल ने मुख्यमंत्री निवास घेराव करने पहुंचे सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को ठंडा – ठंडा मठा पिलाकर स्वागत किया। इस दौरान शहर के प्रथम नागरिक एवं जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौशल चन्द्राकर, कुम्हारी पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, भिलाई – चरोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, महामंत्री पप्पू चंद्राकर, कुम्हारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, एमआईसी सदस्य मोहन साहू

एस वेंकट रमना, कांग्रेस नेता नौशाद सिद्धीकी, बी एन राजू कुम्हारी के पार्षद ओम नारायण वर्मा, मनहरण यादव, थनेश पटेल, किशोर सोनकर, देवेन्द्र साहू, लेखराम साहू, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष असफाक अहमद, इन्द्रजीत यादव, युवराज कश्यप, अरमान अहमद, गुरुराज, आयुष यादव, आजाद सहित भिलाई – चरोदा नगर निगम एवं कुम्हारी नगर पालिका के अनेक कांग्रेसी पार्षद व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।