सेवा जतन सरोकार, विकास की राह पर भूपेश सरकार – रवि साहू

दीपक साहू, राजनांदगांव : युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रवि साहू ने अपने एक जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार सेवा जतन सरोकार की संकल्प के साथ प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए कार्य कर रही है 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने कई आयाम से सरकार की योजनाओं से आम जनता के जीवन में खुशहाली साफ नजर आ रही है।

मुख्यमंत्री ने किसानों और ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रहे हैं इसमें किसानों को धान का बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य और बोनस की राशि देना महत्वपूर्ण फैसला है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार 2018 में बनी, उसके बाद से 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी की जा रहा है हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया है, उसका लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान भी देश-विदेश में है।

आज हर छत्तीसगढ़ का वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। रवि साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे लोगों का जीवन स्तर भी उठ रहा है जिसमें ऐसे बहुत से लोग है जो गोबर बेच के पैसा कमाया जा रहा है। इससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आया। लोगों की आमदनी बढ़ी। राजीव गांधी न्याय योजना के कारण पशुपालन की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा।

दूध उत्पादन और धान का उत्पादन भी बढ़ा। दूसरी तरफ लघु उपज का संग्रहण अधिक हुआ, जिसका लाभ लोग ले रहे हैं। गरीब बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल खुले, कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, मेडिकल कॉलेज खुले, नौजवानों के लिए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क लागू किया। 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन किया है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।