बस्तर : खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती देवांगन ने बस्तर विकासखंड के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में नव-निर्मित भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला पुजारीपारा घोटिया, माध्यमिक शाला घोटिया, प्राथमिक शाला गुनपुर कावड़ गांव, प्राथमिक और माध्यमिक शाला मुंडकटियापारा और प्राथमिक शाला कुंडगुड़ा का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान बीईओ ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया और सुनिश्चित किया कि कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ हो। उन्होंने देखा कि, कुछ विद्यालयों में जर्जर भवन हैं और बच्चों को वहां नहीं बिठाने के निर्देश दिए। बीईओ ने कहा कि अच्छी संरचनाएं बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करती हैं और इससे विद्यार्थियों की उपस्थिति और रुचि में वृद्धि होती है।
बीईओ भारती देवांगन ने आगे भी इस प्रकार के निरीक्षण जारी रखने की बात कही ताकि शालाओं के भौतिक संसाधनों में सुधार के साथ सम-सामयिक शैक्षणिक गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर संकुल समन्वयक, संबंधित शाला प्रभारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
- यह भी पढ़े :- डॉक्टर्स डे पर डॉ. साहब को पगड़ी पहनाकर किया गया विशेष सम्मान
- यह भी पढ़े :- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने जीवन के अनमोल, सबक देने वाले अपने गुरुओं के प्रति दिल से कृतज्ञता व्यक्त की