22 जुलाई को सहायक शिक्षको का राजधानी में विधानसभा घेराव

धमतरी : 2018 में संविलियन के दौरान त्रुटिपूर्ण वेतनमान निर्धारण के कारण प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक विसंगति युक्त वेतनमान से पीड़ित हैं जिसे दूर करने हेतु बीते विधानसभा चुनाव पूर्व एवं चुनाव उपरांत कई बार माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय शिक्षा मंत्री महोदय सहित कई मंत्रियों, विधायकों एवं पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा उक्त वेतन विसंगति को जल्द दूर करने का आश्वासन प्रदान किया गया था । बतादे कि 16 सितंबर2021 को वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में राज्य शासन द्वारा तीन महीने की अंतर्विभागीय कमेटी गठित की गई थी किंतु आज 10 माह उपरांत भी उक्त कमेटी से सहायक शिक्षकों को वेतन विसंगति से निजात नही मिल सका है।जिससे सहायक शिक्षक अक्रोशित है और एक बार पुनः अपने मांग के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर है।ज्ञात हो कि व्याख्याता और शिक्षक के वेतन में अंतर 2500 के आस पास है जबकि शिक्षक और सहायक शिक्षक के बीच वेतन का अंतर 12 हजार से ज्यादा का है जिसे समानुपातिक करने के लिए पिछले 4 साल से मांग रखा जा रहा जो अब तक पूरी नही हो पाई है। फेडरेशन की ओर से संगठन पदाधिकारियों ने मुख्य मंत्री जी से मांग रखा है जिस प्रकार वे ऐतिहासिक फैसला लेने के लिए जाने जाते है उसी क्रम में सहायक शिक्षको को भी शिक्षक के समान वेतन देकर एक और ऐतिहासिक फैसला ले।

22 जुलाई के विधानसभा घेराव हेतु पूर्व में 16 जुलाई को माननीय विधायक महोदया जी से समर्थन मांगने ज्ञापन दिया गया था इसी क्रम में आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी को ब्लॉक और जिले के सभी सहायक शिक्षको द्वारा 22 जुलाई को विधानसभा घेराव में रहने की जानकारी दी गई। सहायक शिक्षको से अपील किया गया की सारे साथी सामूहिक अवकाश में रहकर रायपुर में अधिक से अधिक पहुंचकर अपनी जायज मांग के लिए आवाज बुलंद करें।
ज्ञापन देने सहायक शिक्षक फेडरेशन से जिलाध्यक्ष हूलेश चंद्राकर ,दौलत ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष तेजलाल साहू,सचिव दुष्यंत सिन्हा,मीडिया प्रभारी परमेश्वर साहू,टीकाराम साहू,अभिषेक कंवर,खेमेश्वर साहू,टुकलेस साहू,ज्ञानेंद्र गुप्ता,मुकेश यादव मुकेश्वरी चंद्रवंशी,रूपल चंदेल, भारती कंवर आदि सम्मिलित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।