
कलेक्टर जितेंद्र यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सुरूचि सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल के मार्गदर्शन में आज जिले के शिक्षा विभाग की टीम द्वारा अति संवेदनशील वनांचल क्षेत्र डोंगरगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के हायर सेकेंडरी स्कूलों का अवलोकन किया गया। यह अवलोकन समग्र शिक्षा के एडीपीओ श्री रोहित सिन्हा के नेतृत्व में किया गया।
अवलोकन दल में समग्र शिक्षा के एपीसी आदर्श वासनिक एवं मनोज मरकाम सम्मिलित रहे।
टीम द्वारा विशेष रूप से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रेरित एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विद्यार्थियों की कमजोरियों एवं सशक्त पक्षों की पहचान करते हुए बेहतर तैयारी हेतु उपयोगी सुझाव दिए गए। साथ ही विषय शिक्षकों से नियमित मार्गदर्शन लेने, परीक्षा पूर्व शाला में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा जिले द्वारा संचालित ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं का नियमित अध्ययन-अध्यापन में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिले द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्न बैंकों एवं विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के माध्यम से परीक्षा तैयारी को और अधिक मजबूत बनाने के सुझाव भी दिए गए।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कई नवाचार किए गए हैं। इनमें विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार प्रश्न बैंक तथा यूट्यूब लिंक के माध्यम से स्कूलों तक उपलब्ध कराई जा रही ऑनलाइन कोचिंग कक्षाएं प्रमुख हैं, जिनसे बोर्ड परीक्षार्थियों को सकारात्मक लाभ एवं उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है।
इसी क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन अवलोकन किया जा रहा है, जिससे बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।
आज के अवलोकन में विकासखंड डोंगरगढ़ के हायर सेकेंडरी स्कूल बोरतलाव, हायर सेकेंडरी स्कूल चारभाठा एवं हाई स्कूल बरनाला कला का निरीक्षण किया गया।
विशेष रूप से हायर सेकेंडरी स्कूल चारभाठा में विद्यार्थियों से उनकी शैक्षणिक कमजोरियों एवं प्लस पॉइंट्स को लेकर चर्चा की गई तथा उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।




