छत्तीसगढ़-25 लाख रूपये नगदी जब्ती सहित ,24 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने जुए के बड़े फड़ पर की छापामारी, 24 जुआरी सहित 25 लाख रूपये जपत 

ब्यूरों रिपोर्ट 

बिलासपुर- पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जुए के बड़े फड़ पर बिलासपुर पुलिस ने छापामारी की, जहां से 24 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस को पहले से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद मुखबिर की मदद से छापेमार कार्रवाई की है. पकड़े गए जुआरियों में कई चेहरे रसूखदार हैं।

दरअसल, चकरभाठा अंतर्गत नागरौड़ी ग्राम के खेत में जुआ चल रहा था, लेकिन थानेदार को खबर नहीं थी. सिरगिट्टी पुलिस ने चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुसकर छापेमारी की है. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से 2.55 लाख रूपये सहित कार और बाइक के साथ 25 लाख की संपत्ति जब्त किया है।

मामले में एसपी पारुल माथुर ने चकरभाठा टीआई पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पल्ला उर्फ विरेन्द्र आठले और सोनू खटिक बाहर से जुआरियों को बुलाकर जुए का फड़ लगाते हैं।

देखे  होनहार गिरफ्तार जुआरियों के नाम 

1. गोविन्द पिता रामकुमार रजक उम्र 25 वर्ष पता हेमूनगर थाना तोरवा बिलासपुर

2. लोकेश जगत पिता जवाहर लाल उम्र 38 वर्ष पता पोडी थाना सिरगिट्टी

3. संजय धुव पिता स्व. रामू धुव उम्र 39 वर्ष पता विकास नगर चकरभाठा

4. मोनू प्रधान पिता जगदीश प्रधान उम्र 32 वर्ष पता वार्ड क. 11 बिल्हा थाना बिल्हा

5. रामकुमार केवट पिता राजाराम केवट उम्र 42 वर्ष पता पोडी थाना सिरगिट्टी

6. असगर अली पिता मोह. साकिर उम्र 42 वर्ष पता देवरीखुर्द थाना तोरवा

7. प्रदीप पिता हीरामन सोनवानी उम्र 21 वर्ष पता कोरमी थाना सिरगिट्टी

8. प्रमोद कुर्मी पिता राजू कुर्मी उम्र 23 वर्ष पता सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी



9. आशीष बेला पिता किशोर बेला उम्र 31 वर्ष पता देवरीखुर्द थाना तोरवा

10. निरज तिवारी पिता राजाराम तिवारी उम्र 44 वर्ष पता सकरी थाना सकरी

11. अजय कुमार पिता राजकुमार कौशिक उम्र 35 वर्ष पता तिफरा थाना सिरगिट्टी

12. नितेज पिता सुरेश महतो उम्र 24 वर्ष पता शंकरनगर तोरवा थाना तोरवा

13. संजू केशी पिता शिवलाल केशी उम्र 39 वर्ष पता टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली

14. रितेश बंजारा पिता स्व. फन्ते सिंह उग्र 32 वर्ष पता देवरीखुर्द थाना तोरवा

15. देवप्रसाद राठौर पिता स्व. काशीराम राठौर उम्र 53 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी

16. सोनू अहिरवार पिता विजय अहिरवार उम्र 20 वर्ष पता लिगियाडीह थाना सरकण्डा



17. पल्ला आटले पिता राजकुमार आटले उम्र 32 वर्ष पता दयालबंद थाना कोतवाली

18. संदीप सोनवानी पिता संतोष उम्र 29 वर्ष पता छोटी कोनी थाना कोनी

19. शिव पाटले पिता महेश पाटले उम्र 32 वर्ष पता किरारी गोठी थाना बिल्हा

20. नरेन्द्र पिता लैनू मानिकपुरी उम्र 32 वर्ष पता पत्थरखान भाठा थाना बिल्हा

21. विनोद साहू पिता गोपाल साहू उम्र 32 वर्ष पता तिफरा थाना सिरगिट्टी

22. सोनू खटीक पिता स्व. रंजन खटिक उम्र 42 वर्ष पता टिकरापारा थाना कोतवाली

23. रिखीराम पिता धनीराम पटेल उम्र 40 वर्ष पता भरारी थाना रतनपुर

24. गणेश वस्त्रकार पिता संतोष वस्त्रकार उम्र 38 वर्ष पता कुंदरापारा थाना सिरगिट्टी



Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।