शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने विनोबा टीम और जिला प्रशासन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

राजनांदगांव : 26 जून 2025, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं ओपन लिंक फाउंडेशन के कंट्री हेड श्री संजय डालमिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं परिणाममूलक बनाने के लिए विनोबा एप के माध्यम से नि:शुल्क सहयोग शिक्षक सहायता कार्यक्रम के लिए ओएमयू पर हस्ताक्षर किए गए। जिले में विनोबा एप कार्यक्रम लांच किया गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के नेतृत्व में जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाये गए है। जिले में विनोबा एप प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया है। जिला प्रशासन के शैक्षणिक कार्यक्रमों के बेहतरीन क्रियान्वयन एवं शासकीय स्कूलों की स्थिति सुधारने में विनोबा एप कारगर साबित होगा।

👉यह भी पढ़े : जाने राजनांदगांव जिले में अब तक कितना मिमी हुई बारिश

विनोबा एप के तहत मोबाइल एप के माध्यम से भी स्कूलों को आवश्यक सहयोग, जिसमें डेटा संग्रह करने से लेकर परीक्षा के प्रश्न पत्र और शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि के लिए लर्निंग आउटकम की प्राप्ति किस तरीके से समय सीमा में की जा सकती है, के संबंध में जानकारी होगी। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के रिजल्ट को बेहतर करने के लिए इस एप के माध्यम से क्या सहयोग मिलेगा की। साथ ही इस एप के माध्यम से बच्चों में छात्रवृत्ति परीक्षाओं को लेकर उनकी तैयारी तथा जेईई और नीट की तैयारी बेहतर तरीके से परिणाममूलक करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।

👉यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में अघोषित बिजली कटौती से जनता को झेलनी पड़ रही है कई तरह की परेशानियाँ, बिजली दर की वृद्धि से आम जनता पर हर माह पड़ेगा अतिरिक्तभार..

एप पर एक क्लिक के साथ ही यह एप शिक्षकों को उपलब्ध हो जाएगा। यह कार्यक्रम केवल शासकीय स्कूलों के लिए नि:शुल्क सुविधाएं ओपन लिंक फाउंडेशन विनोबा एप के माध्यम से प्रदाय की जा रही है, जो जिले के कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के प्रयास से संभव हो पाया है। कार्यक्रम के लिए जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्योहरे, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री मनोज मरकाम, समग्र शिक्षा एवं ओपन लिंक फाउंडेशन श्री जितेंद्र सिंह तथा श्री हेमंत साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई ।

👉यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में डीएपी DAP की शॉर्टेज; अब सोसाइटियों से एनपीके NPK भी गायब…भटक रहे किसान- जाने क्यों ?

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले में किए जा रहे इस नवाचार में सभी शिक्षकों को अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रेरित किया है। इस एप के माध्यम से बच्चों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा तथा परिणाम को बेहतर करने तथा प्रवेश परीक्षाओं में अच्छा स्थान प्राप्त करने के लिए एप के उपयोग किए जाने की अपील की है । समय-समय पर इस एप के माध्यम से समीक्षा बैठके भी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी और इन बैठकों में इस एप के माध्यम से जो भी परिणाम प्रदर्शित होंगे उसे डाटा के आधार पर प्राचार्यों, संकुल समन्वयकों, विकासखंड अधिकारियों की समीक्षा की जाएगी।

👉यह भी पढ़े : धरती आबा जन अभियान के तहत ग्रामीणों ने ली जल संरक्षण की शपथ, जल जीवन मिशन को मिली नई गति. .

एप के माध्यम से डाटा संग्रहण एवं तमाम आवश्यक सहयोग शिक्षकों को उनके गुणवत्ता में वृद्धि करने के लिए प्रदान किया जा रहा हैं । जिसकी शुरुआत राजनांदगांव जिले में कर दी गई है। साथ ही इस क्रम में आज जिले के सभी विकासखंडों में दो-दो पारियों में विनोबा एप्प का रजिस्ट्रेशन एवं उसके उपयोग के संबंध में सभी स्कूलों के शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

👉यह भी पढ़े : भारतीय लोकतंत्र के काले अध्याय ‘आपातकाल’ के 50 वर्ष पूर्ण होने पर छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित..  

उल्लेखनीय है कि विनोबा एप के माध्यम से समग्र विकास पर बल देते हुए आधारभूत साक्षरता एवं अंक गणित की समझ विकसित की जाएगी। छात्रवृत्ति स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए प्रेक्टिस टेस्ट, जेई-नीट के लिए मार्गदर्शन के साथ ही कविताएं-कहानियां एवं पढ़ाई को प्रेरित करना, स्पेलिंग सीखना स्पोकन इंग्लिश, किचन गार्डन, पर्यावरण क्लब, स्वास्थ्य जागरूकता, वित्तीय साक्षरता, पर समझ विकसित की जाएगी।

विनोबा एप शिक्षकों से कनेक्ट रहेगा, जहां शिक्षक अपने अनुभव शेयर कर सकेंगे। यह एप शिक्षकों को मदद करेगा एवं प्रेरित करेगा। विनोबा ऐप के माध्यम से बच्चों एवं स्कूलों को विभिन्न सुविधाएं मिलने जा रही है। जिसमें अलग-अलग विषयों के शिक्षकों के वीडियो विशेष टॉपिक पर उस विशेष कंटेंट्स पर, कठिन अवधारणाओं की समझ बनाने के लिए विभिन्न विषय विशेषज्ञों के कंटेंट वीडियो और इस तरह से विभिन्न सोर्सेस एप के माध्यम से उपलब्ध कराये जाएंगे। साथ ही इस ऐप के माध्यम से प्रत्येक महीने बेस्ट शिक्षक को पुरस्कृत किया जाएगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।