ईको क्लब समिति ने पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास और जागरूकता के साथ मनाया

दुर्ग : छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल के निर्देशानुसार पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम “बिट प्लास्टिक पॉल्यूशन” है। इस अवसर पर ईको क्लब समिति जिला दुर्ग द्वारा वृक्षारोपण किया गया । वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी आर.एन.सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि,पृथ्वी हमारा एकमात्र घर है। इसके संरक्षण के लिए हमें अपने जीवनशैली में बदलाव लाने होंगे – जैसे प्लास्टिक का कम प्रयोग,ऊर्जा की बचत,जल संरक्षण और जैविक उत्पादों को अपनाना।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा पार्षद गुलशन साहू,वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रायोजक युवा शक्ति संगठन बोरसी के युवाओं द्वारा निरंतर वृक्षारोपण व उसके ट्री गार्ड से अनिवार्य सरंक्षण की सराहना की व अपने ओर से यथासंभव योगदान देने का विश्वास दिलाया। तत्पश्चात संगठन के युवा अध्यक्ष प्रशांत साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई व लोगो से पर्यावरण सरंक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर खिलेंद्र कुमार साहू ईको क्लब समिति के सहायक कॉर्डिनेटर व संगठन के पर्यावरण प्रभारी ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण की जिम्मेदारी केवल सरकार की,नहीं अपितु देश के प्रत्येक नागरिक की है। मानसून के पश्चात सघन वृक्षारोपण तथा नगर के अंतिम व्यक्ति तक प्रचार, प्रसार,जनसामान्य से लेकर शासन,प्रशासन की अनिवार्य सहभागिता से अभियान में तेजी लाने की बात कही।

कार्यक्रम में मातृशक्ति के रूप में ललेश्वरी साहू अध्यक्ष जीविका स्व सहायता समूह ने कहा कि “हर व्यक्ति का छोटा प्रयास भी एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है। हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर जीने की आवश्यकता है।इस दौरान ताम्रध्वज साहू पच्चीस सौ व बोधन साहू द्वारा पांच सौ रुपए ट्री गार्ड हेतु सहयोग राशि प्रदान की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैया साहू उपाध्यक्ष,चाणक्य साहू सचिव,भूतपूर्व सैनिक संतोष चंद्राकर,मेष साहू,विजय साहू, बसंत साहू,पीयूष साहू,मनीष साहू,नैतिक साहू,मनीष पटेल,प्रशांत साहू ,विजय साहू,केशव साहू व अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।