जांजगीर चांपा : दिनांक 6 जून की सुबह आहत् बाली यादव व भाई नान्हू यादव दोनो बांधाखार खेत तरफ गये थे तभी आरोपियों द्वारा खेत के धान को काटने की बात को लेकर एक राय होकर अश्लील गाली गलोच देकर जान से मारने की नियत से टंगिया, रॉड, डण्डा से प्राण घातक हमला कर दिया जिसकी जानकारी पाकर आहत् के परिजन खेत गये और इलाज के लिए आहतों को पामगढ़ अस्पताल ईलाज कराने लाये है कि, प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप. क्र. 260/2025 धारा 296, 109(1), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र खुटे के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आहतो का डाक्टरी मुहिजा कराया गया जो गभीर चोंट होने से हायर सेंटर रिफर किये है। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया, जो घटना कारित करना स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त टंगीया, रॉड, एवं डण्डा को बरामद किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले में 1 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।
- यह भी पढ़े :- शादी का वादा कर युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ़्तार, जानिए पूरा मामला ?
- यह भी पढ़े :- 8 को रायपुर में “पत्रकारिता गौरव सम्मान” प्रदेश भर के 100 पत्रकारों का होगा सम्मान
- यह भी पढ़े :- हाइटेंशन करेंट तार से बस टकराई, 20 लोगों को लगा करंट, 3 लड़ रहे जिंदगी से जंग !
- यह भी पढ़े :- अवैध गुटखा-सुपारी फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश, प्रशासन ने मारी रेड, 52 हजार किलो माल जब्त




