बिहारपुर में निकला विशाल मतदाता जागरूकता रैली

सूरजपुर : जिला प्रशासन कार्यालय कलेक्टर महोदय और जिला पंचायत सीईओ के दिशा निर्देश में शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बिहारपुर दोनों के संयुक्त प्रयास में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत 3 फरवरी को बिहारपुर चांदनी में मतदान के लिए सभी लोगों को जागरुक करते हुए एक विशाल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान को लोकसभा चुनाव के तहत आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के प्रोफेसर नोडल, स्वीप नोडल, सूरजपुर जिले से नियुक्त अग्नि वीर भरती- 2024 के नोडल धीरेंद्र कुमार जायसवाल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बिहारपुर के प्राचार्य श्री नारायण शर्मा जी के द्वारा किया गया एवं विद्यालय स्तर के सभी शिक्षक गण और महाविद्यालय स्तर के सभी शिक्षक गण इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।