योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भूमिका साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता

दुर्ग:  मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर एंड स्पोर्ट्स भारत सरकार व योगासन भारत के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के अग्रसेन भवन सेक्टर 06 भिलाई में तीन दिवसीय चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इस प्रतियोगिता में पाटन विकासखण्ड से शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा कक्षा सातवी की छात्रा भूमिका देवांगन व ग्राम मर्रा की निवासी भूमिका साहू ने भी प्रतिभागी के रूप में भाग लिया।इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में भूमिका साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी खिलेंद्र साहू शिक्षक ने बताया कि पाटन के ग्राम तेलीगुंडरा,मर्रा व बोदल गांवों में युवक ,युवती लगातार योग के क्षेत्र में सतत प्रयास कर रहे है।जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है। पूर्व में भी ग्राम मर्रा के युवा खिलाड़ी धीरेंद्र वर्मा योग में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था ।
भूमिका साहू वर्तमान में शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई,में बी.एस.सी.अंतिम वर्ष की छात्रा है।वह आगे चलकर योग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है। भूमिका की इस उपलब्धि पर पाटन अंचल में खुशी की लहर है।उसकी इस उपलब्धि पर लाला राम वर्मा,तुला राम वर्मा,महेंद्र साहू योगगुरु व छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोस्वामी जयंत विष्णु भारती जी,उद्धव साहू अध्यक्ष दुर्ग योग एसोसिएशन,मनोरमा पांडे महिला योग समिति दुर्ग ने भूमिका की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।