बिना अनुमति परिवहन कर रहे भाजपा की प्रचार सामग्री समेत वाहन जब्त

भानुप्रतापपुर-कांकेर : छत्तीसगढ़ राज्य में आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन और भारत निर्वाचन आयोग सक्रिय (एक्टिव) हो गई है। दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र में आज जांच दल investigation team ने बिना अनुमति परिवहन कर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचार सामग्री और वाहन को जब्त किया है।

वहीं बताया जा रहा कि, यह प्रचार सामग्री अंतागढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विक्रमदेव उसेंडी की थी। जानकारी के मुताबिक, प्रचार सामग्री अंतागढ़ से पखांजूर ले जाई जा रही थी, जो की अंतागढ़ विधानसभा प्रत्याशी विक्रमदेव उसेंडी की थी।

जांच दल (investigation team) ने वाहन की अनुमति एवं सामग्री की रसीद नहीं होना पाया। जिस वजह से बिना अनुमति के परिवहन कर रहे भाजपा की प्रचार सामग्री और वाहन को जब्त कर दुर्गूकोंदल थाना लाया गया। यह कार्रवाई FST की टीम प्रमुख SP कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी ने की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।