मड़ाई मेला हमारे पूर्वजों का पारम्परिक त्यौहार है- मुरलीधर सिन्हा

गरियाबंद : इन दिनों फसल कटाई के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ाई मेला की धूम मची हुई है, विगत दिनों जिला मुख्यालय गरियाबंद से 3 किमी दूर लगे चिखली ग्राम में मड़ाई मेला का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में उपस्थित मार्केटिंग सोसायटी गरियाबंद अध्यक्ष एवं भाजपा जिला गरियाबंद के पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिन्हा ने अपने उदबोधन कहा कि गांवों में मड़ाई मेला होना यह हमारे पूर्वजों का बनाया हुआ।

मनरेगा में स्कूली बच्चे कर रहे काम, दूसरे का नाम, कर रहा कोई और काम

पारम्परिक त्यौहार है जिसमें ग्रामीण अपने संस्कृति अनुसार देवी देवताओं की पूजा की जाती है और मड़ाई में दूर-दराज से आये मेहमानों का सुविधा अनुसार अतिथि सत्कार किया जाता है, आज मैं ग्राम प्रमुखों के आमंत्रण पर अपने पूरे परिवार सहित मेला मड़ाई देखने आया हूँ।

मड़ाई मेला हमारे पूर्वजों का पारम्परिक त्यौहार है- मुरलीधर सिन्हा

मुरलीधर सिन्हा ने मड़ाई मेला की बधाई देते हुए गांव की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिये मंगलकामना व्यक्त किये । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच पन्नालाल कंवर, उप सरपंच धनराज विश्वकर्मा, दौलत राम देवांगन, नरेश देवांगन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लीलाराम ठाकुर, प्राचार्य शिवमूर्ति सिन्हा, मोहन ध्रुव, गिरवर गन्धर्व सहित ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति रही ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।