आंगनबाड़ी व शास. प्राथमिक शाला ढिटोरी में किया गया स्टेशनरी वितरण

महेंद्र/करतला – कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढिटोरी में देश आजादी के 75वे वर्ष को अमृतकाल के रूप में मनाते हुए आंगनबाड़ी व प्राथमिक शाला ढिटोरी में अध्यनरत बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया।            इस अवसर पर प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले 59 बच्चों को ज्योति राठौर मैडम (सहायक प्राध्यापक रसायन, शासकीय ई वी पी जी महाविद्यालय कोरबा) के सौजन्य से प्रत्येक बच्चे को कॉपी, पेन,पेंसिल,रबड़ – कटर वितरण किया गया इसके साथ आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले 15 बच्चों को भी चार्ट पहाड़ा,कॉपी, पेन वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बुढ़ियापाली सरपंच श्री हेम सिंह कंवर,प्रधान पाठक श्री हेतराम मनहर जी,शिक्षक श्री कमल सिंह कंवर जी,शिक्षिका श्रीमती शकुंतला बंजारे जी,आंगनबाड़ी स्टाफ ,श्री जगेश्वर यादव व समस्त पंचगण उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा समूह सहित समस्त ग्रामीणों का योगदान रहा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।