नई दिल्ली- भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,451 नए मामले आए, 13,204 रिकवरी हुईं और 266 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
देश में कुल मामले: 3,43,66,987 जिनमे सक्रिय मामले: 1,42,826 है और अब तक कुल रिकवरी: 3,37,63,104 एवं कुल मौतें: 4,61,057 हुई है , वहीं कुल वैक्सीनेशन: 1,08,47,23,042 लग चुका है।
केंद्र सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जाइडस कैडिला की तीन खुराक वाले टीके ‘जाइकोव-डी’ की एक करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही यह टीका राष्ट्रीय कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान में इस महीने शामिल हो जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।