बिलासपुर : आबकारी विभाग की टीम ने बिल्हा और बोदरी में बड़ी कार्रवाई की है। बोदरी में जहां 250 लीटर महुआ शराब जप्त की है वहीं 1790 किलो महुआ लगान जप्त किया है। आबकारी विभाग की टिम ने अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में 4 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश और प्र. सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में बोदरी और चकरभाटा के क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी टिम ने कच्ची शराब बेचने वाले से 250 लीटर कच्ची शराब ज़ब्त किया है। 1790 किग्रा महुआ लहान तालाब एवं नाले से बरामद कर मौक़े पर ही नष्ट किया गया है।
सूचना के मुताबित टिम ने बोदरी के वार्ड नंबर 9 के निवासी नागेंद्र वर्मा पिता नानकु वर्मा से 25 लीटर, राजेश पिता झुनाऊ वर्मा से 35 लीटर, रवि पिता राजकुमार वर्मा से 40 लीटर, संतु के पिता दर्शन प्रसाद वर्मा से 15 लीटर महुआ शराब और 45 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया है। जिसके अलावा बोदरी के नउआ तालाब से 75 लीटर महुआ शराब और 1525 किग्रा महुआ लहान जप्त किया है। तालाब के पास 1 नाले में भी 60 लीटर महुआ शराब और 220 किलोग्राम महुआ लहान मिला है।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) का प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर बिल्हा क्षेत्र प्रभारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल, आबकारी उप निरीक्षक भूपेंद्र जामरे, ऎश्वर्या मिंज, मुख्य आरक्षक अनिल पांडे, जयशंकर कमलेश, कल्याण कहरा, वीरभद्र जायसवाल आरक्षक श्रीकांत राठौर, प्रभुवन बघेल और ड्राईवर संदीप खलखो, जितेन्द्र शर्मा शामिल थे।
- यह भी पढ़े :- 70 लाख रूपए की ठगी कर, 2 आरोपी हुए ससुराल से गिरफ्तार !
- यह भी पढ़े :- राजधानी के दो हॉटलो में चल रहा देह व्यापार, 2 महिला मैनेजर समेत, 6 आरोपि गिरफ्तार, हॉटल प्रबंधक और उसके भागिदार फरार !
- यह भी पढ़े :- प्रदेश में आज फिर मौसम बदलने की सम्भावना, जानिए कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश !