स्वास्थ्य विभाग ने की विदेश से रायपुर लौटे 80 लोगों पर FIR दर्ज

खुद को शिक्षित कहने वाले लोग ही मोबाईल बंद कर दुबक कर बैठे है घर पर ,संपर्क से है बाहर; दूसरों के लिए भी है ये लोग सबसे बड़ा खतरा 

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” संतोष देवांगन 

रायपुर- देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। खतरे के बीच विदेश से लौटने वाले लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। अलग-अलग देशों की यात्रा कर रायपुर लौटे 80 से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल को बंद कर दिया। जिससे उनकी ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है।

वहीं अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के​ लिए स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी के खिलाफ संबांधित थानों में शिकायत दर्ज कराई है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है ​कि नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट होना जरूरी हैं लेकिन मोबाइल बंद कर अपने साथ दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं।



बता दें कि छग स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कल 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और 20 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।