राजधानी मे सोनकर छात्रावास में रहकर नायब तहसीलदार की लक्षय प्राप्त हरनंदन बंजारे ने आभार प्रकट किया

रायपुर – छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के द्वारा संचालित छात्रावास स्व.ढेलाबाई स्व. गरीबीनबाई सोनकर छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले एक छात्र हरनंदन बंजारे जी का सीजी पीएससी2024 में नायब तहसीलदार मे चयनित हुए ,छात्रावास में रहने,अध्ययन करने से लगातार एक से बढ़कर एक छात्र अपनी जीवन सफल बना रहे हैं छात्रावास संचालन समिति का भी अच्छा सहयोग प्राप्त होता रहा है हरनंदन बंजारे जी ने छत्तीसगढ़ सोनकर समाज छात्रावास का आभार व्यक्त किया जिसमें चार पांच साल से रहकर पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया । छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंक्र 3275 की ओर से बंजारे जी को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं भी दिया गया।

Advertisement

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।