IIT छोड़कर फौजी बना फौजी का बेटा, जानें कौन है हिमांशु राज..? ; बेटा हिमांशु की कामयाबी से गांव में उत्साह का माहौल
खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र का नारदपुर गांव चर्चा में है. यहां रहने वाला युवक हिमांशु राज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है. हिमांशु ने IIT एडवांस में सफलता हासिल करने के बाद NDA ज्वाइन किया था. इसके बाद वो इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से इसी साल 11 दिसंबर को पास आउट हुए. हिमांशु की इस सफलता से खगड़िया में सभी लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. उनके पैतृक गांव में मिठाइयां बांटी गई. घर पहुंचने पर हिमांशु ने मंदिर में पूजा अर्चना की और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. अपनी सफलता का श्रेय हिमांशु अपने माता-पिता को देते हैं।
हिमांशु की कामयाबी से परिवार समेत गांव में उत्साह का माहौल है. लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार जब वो अपने गांव आए तो लोगों ने हिमांशु का जोरदार स्वागत किया. मां ने बेटे को तिलक लगाकर स्वागत किया. बेलदौर प्रखंड शैक्षणिक रूप से काफी पिछड़ा है. हिमांशु के पिता भारतीय सेना से सूबेदार मेजर (ऑनररी कैप्टन) की पद से 2020 में रिटायर्ड हो चुके हैं.और मां ममता कुमारी गांव में ही सरकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं. हिमांशु ने एनडीए के उसी चार्ली स्क्वाड्रन में ट्रेनिंग ली. जिसमें कभी शहीद CDS जनरल विपिन रावत ट्रेनिंग ली थी।