गाँधी जयंती की रात चोरों ने किया नवकार ज्वेलर्स में हाथ साफ

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने की चोरों का जल्द पकड़ कर उचित कार्रवाई की मांग, शातिर चोरों को पकड़ने एस.पी.श्री प्रशांत अग्रवाल सहित रायपुर पुलिस की जुटी टीम

ब्यूरो रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

नवकार ज्वेलर्स गुढियारी रायपुर में 2 अक्टूबर 2021 की दरमियानी रात में एक गिरोह के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। उक्त घटना के बारे में रविवार सुबह 11 बजे दुकान खोलने के समय दुकानदार को पता चला।जिससे तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

धटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र दूगड़, मंत्री दीपचंद कोटड़िया,विधि सलाहकार समिति प्रमुख एवं छ ग चेम्बर आफ कामर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा तुरंत घटना स्थल पहुंचे और लगभग चार घंटे रहकर पूरा सहयोग किया।वरिष्ठ अधिकारीगण एस पी रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल,ए जी आई श्री अभिषेक माहेश्वरी ,क्राइम इंस्पेक्टर श्री गिरीश तिवारी ,गुढियारी थाना टी आई विवेक दुबे एवं टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की टीम ने लगातार चोरी की वारदात को लेकर वरिषठ अधिकारियों के समक्ष चिंता जाहिर की। एवं पुलिस विभाग से उन्होंने अपेक्षा की है कि समस्या का उचित समाधान हो और मुजरिमों को शीघ्र पकड़ा जाय। उक्त घटना के सम्बद्ध में जानकारी महामंत्री -नरेंद्र दूगड़, मंत्री – दीपचंद कोटड़िया, विधि समिति प्रमुख -उत्तम गोलछा अरिहंत द्वारा दी गई।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।