अमलीपदर B.H.N. इंडियन पब्लिक स्कूल में पहुंचे लिया स्कूल प्रबंधन का जायजा आचार्य युवराज पांडे

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद

अमलीपदर -गत दिनों गरियाबंद जिला के अन्तर्गत मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर B.H.N. इंडियन पब्लिक स्कूल में जायजा लेने आचार्य कथावाचक रामानुज पंडित युवराज पांडे ने सुबह B.H.N. स्कूल मैनेजर एवं प्रिंसिपल एवं टीचर स्टाफ प्रबंधन से मिले आचार्य युवराज पांडे जी ने स्कूल में दिए जा रहे शिक्षा व छात्र-छात्राएं की फीस एवं गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी लिए,उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल मैनेजर से चर्चा करते हुए कहा की जीवन मूल्यों पर आधारित नैतिक शिक्षा,संस्कार व देशभक्ति के ज्ञान बच्चों को देना चाहिए,ताकि सभी विषय में छात्र-छात्राएं अच्छे अंक से उत्तीर्ण हो सके शिक्षकों से चर्चा के उपरांत संस्था के शिक्षकों ने आचार्य जी का बहुत सम्मान किया एवं उनके बातों को विशेष महत्व देकर अब स्कूल में इन सभी चीजों का पालन करवाने पुर्ण आश्वासन दिया टीचरों से आचार्य युवराज पांडे जी ने टीचरों से और भी बात रखते हुए कहा कि आजकल के बच्चे मोबाइल में निरंतर ध्यान रखते हैं जिसके कारण बच्चे खेलकूद से वंचित हो रहे हैं जो बच्चों को खेलकूद करवाने एवं शिक्षा देने के लिए भी आचार्य जी ने कहा जो बात B.H.N. स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बहुत अच्छा लगा साथ ही आचार्य जी ने हर क्लास पर सभी बच्चों से मिले जिसमें बच्चों को बहुत खुशी मिली साथ ही टआचार्य जी के स्कूल जाने से स्कूल में शिक्षकों के साथ खुशी का माहौल बना हुआ था इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ सहित

पुष्पांजलि टुडे न्यूज़ के स्टेट ब्यूरो चीफ पत्रकार अश्वनी अवस्थी ,,सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ उप जिला ब्यूरो चीफ व छत्तीसगढ़ मानव अधिकार मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कांत त्रिपाठी ,नई दुनिया, रणभूमि ,राजधानी तक न्यूज़ के जिला ब्यूरो ,व छत्तीसगढ़ मानव अधिकार रायपुर संभाग उपाध्यक्ष गौतम कुमार साहू छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता व,,लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ कॉम , स्टेट हेड ब्यूरो चीफ सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ व छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जिला मीडिया प्रभारी विक्रम कुमार नागेश बजरंग दल के अमलीपदर अध्यक्ष शेरा प्रधान व राजकुमार प्रधान सलमान समत खान चिंटू वाघे इन सभी उपस्थित रहे

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।