ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”
बालोद- गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गाँव पांगरी मे सेवा ही समर्पण के तहत शक्ति केंद्र सिर्री के ग्राम पांगरी में लगातार 4 घंटे तक सघन सफाई अभियान चला कर प्रमुख जगहो पर ग्राम पंचायत के सामने बाजार चौक ,शीतला मंदिर प्रांगण,शिव चौक व ग्राम के अन्य जगहों पर सफाई की गई व सभी कचरों को टैक्टर ट्रॉली मे भर कर ग्राम से बाहर एक गढ़े में डाला गया।
इस कार्य में प्रमुख रूप से श्रीकांत वर्मा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा गुंडरदेही, प्रमोद पटेल जिला प्रशिक्षण प्रमुख भाजयुमो बालोद , नेमलाल यादव सह कोषाध्यक्ष भाजयुमो गुंडरदेही,नीलेश देशमुख,हेमंत नागेश ,पारस पटेल,ॐ कल्याण यदु,अलख बंजारे,विक्की पटेल,अनिल मोवर्स, रमन पटेल ,भीसम लखेरा,राजू पाल ,दुकालू धनकर मेघनाथ धनकर व अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित थे