शिक्षा एवं संविधान को महत्व देने से देश में एकता मजबूत होती हैं*

*शिक्षा एवं संविधान को महत्व देने से देश में एकता मजबूत होती हैं*

*भारत की आत्मा है संविधान*

*शिक्षा एवं संविधान जागरूकता पखवाड़ा का संविधान के प्रस्तावना वाचन के साथ बटरेल में शुभारंभ*

*ग्रामीणों ने इस आयोजन को शिक्षा एवं संविधान का बोध कराने सकारात्मक पहल करार दिए*

तहसील सतनामी समाज पाटन एवं सुपर 50 प्लस ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में लोगों में शिक्षा एवं संविधान पर जागरूकता पखवाड़ा 1अप्रैल से 13अप्रैल तक पाटन तहसील क्षेत्र के चयनित 13गांवो में प्रस्तावित हैं, जहां तहसील सतनामी समाज पाटन के पदाधिकारीगण एवं सुपर 50 प्लस ग्रुप के प्रबुद्धजन तय तिथि पर शाम को 5बजे संबंधित गांव में पहुंच कर उपस्थित लोगों में शिक्षा एवं संविधान पर जागरूकता लाने के प्रयास के तहत 1अप्रैल को दक्षिण पाटन के ग्राम बटरेल में उपस्थित लोगों में *शिक्षा एवं संविधान को अपने जीवन में महत्व देते हुए आपसी एकता एवं सौहार्द के साथ देशभक्ति को मजबूती* प्रदान करने की अपील करते हुए *संविधान को देश की आत्मा* बताएं एवं संविधान में संत गुरू बाबा घासीदास जी के समतामूलक विचारों एवं महिला सम्मान, नशामुक्ति, जीवों पर दया तथा सत्य की महत्ता पर सभी वक्ताओं ने प्रकाश डाले तथा *शिक्षा एवं संविधान को दैनिक जीवन व जीवन में महत्वपूर्ण हिस्सा* बनाने जागरूक किया गया।

इस दौरान उपस्थित बच्चों -ग्रामीणों व अतिथियों को पेन भेंटकर शिक्षा व कलम की महत्ता का बोध कराया गया।
शिक्षा एवं संविधान जागरूकता पखवाड़ा के शुभारंभ पर बटरेल में प्रमुख वक्ता के रूप में तहसील सतनामी समाज पाटन के संरक्षक शीतकरण महिलवार, सचिव कौशल रात्रे, सहसचिव कामेश बंजारे, युवा प्रकोष्ठ संयोजक दानेश मारकण्डे, शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे,सोजलीफ फाउंडर मेंबर दिनेश जोशी,शिक्षक हरिश्चंद्र देशप्यारे, समाजिक कार्यकर्ता रघुनंदन बंधे, शीतल कोठारी, मूशन धृतलहरे, जीवन धृतलहरे, लक्ष्मी प्रसाद बंजारे प्रमुख थे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे-युवा, महिला एवं बुजुर्ग ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए *शिक्षा एवं संविधान बोध कराने सकारात्मक पहल* करार दिए।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।