मटंग और बोदल में “मन की बात” संवाद कार्यक्रम सामूहिक रूप से सुना गया

सांतरा शक्ति केंद्र के अन्तर्गत आने वाले बूथ मटंग और बोदल में “मन की बात” संवाद कार्यक्रम सुना गया।

रिपोर्टर मनोज साहू पाटन / आज देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात, संवाद कार्यक्रम की 98 वीं कड़ी बूथ स्तर पर दूरदर्शन के माध्यम से श्रवण किया गया।
मन की बात संवाद कार्यक्रम के पश्चात पार्टी के बूथ योजनाओं 24 बिंदुओं पर जिला प्रभारी मन की बात,श्री अजय तिवारी जी के माध्यम से विस्तार से चर्चा किया गया।

इस अवसर पर मन की बात जिला प्रभारी श्री अजय तिवारी,डॉ.सुरेश साहू, मनोज साहू, बूथ अध्यक्ष मनहरण साहू, पीताम्बर साहू, गोविन्द यादव, श्रीमती कुंती साहू, श्रीमती डिलेशवरी साहू, सुरेश ठाकुर, नन्द लाल यादव, अशोक साहू,श्रीमती सकून बाई, अवध राम, दुखित राम, बसंत राम, गणेश राम,सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।