भगवान श्री कृष्ण जी अनन्य भक्तों की रक्षा हमेशा करते हैं…अशोक साहू

भगवान श्री कृष्ण जी अनन्य भक्तों की रक्षा हमेशा करते हैं…अशोक साहू

खोला में एक दिवसीय फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

जामगांव आर।होली पर्व के पावन अवसर पर राजीव कल्याण समिति एवं ग्रामवासी खोला के तत्वाधान में एक दिवसीय फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता श्रीमती बिमला बाला राम कोसरे एवं विशेष अतिथि श्रीमति रेवती साहू सरपंच,राजा राम गाहिरवार विधायक प्रतिनिधि,नाथू बारले ने पूजा अर्चना कर किया गया।
जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा भगवान श्री कृष्ण जी अपने भक्तों की रक्षा हमेशा करते हैं।आज इस भौतिकवादी युग में हमारी परम्परा और संस्कृति विलुप्त होती दिखाई दे रही थी लेकिन विगत तीन वर्षों में हमारी भूपेश बघेल की सरकार ने पुनः जीवंत रखने का कार्य निरन्तर कर रही है।
इस अवसर पर गोकुल बारले,शीतल कोठारी, मोती ठाकुर,चमेली साहू,शकुन गोयल,मोहित चंद्राकर,दीनू ठाकुर, दाऊ मधुकर, पंच राम जांगड़े, जोहन कोठारी,मदन कतलम,गोपाल ठाकुर,नीरज चंद्राकर,गौतम,लवकुश,रवि धीवर, डोमन यादव,बाबूलाल कतलम आयोजक समिति एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।