🙏शोक समाचार 🙏
रायपुर: रायपुर निवासी श्री परदेसी राम साहू का स्वर्गवास 3 अक्टूबर दिन मंगलवार को हो गया जिसका संपूर्ण कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा 9 अक्टूबर को रखा गया है। आपको बता दें स्व. परदेसी राम साहू। मस्तराम साहू,अवध राम ,लखन साहू के पिता थे। वह अपने पूछे पूरा भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए संपूर्ण कार्यक्रम दशगात्र 9 अक्टूबर को हरदेव लाला मंदिर के सामने टिकरापारा रायपुर में संपन्न होगा। शोकाकुल परिवार के सदस्य ईश्वर साहू, देवेंद्र साहू ,दिनेश साहू, मोहित साहू ,लीलाधर साहू, युवराज साहू ,युगल साहू ,नीरज साहू, राहुल एवं समस्त साहू परिवार।