धोबी समाज पाटन राज के प्रतिनिधि मंडल ने किया वृक्षारोपण
गत दिवस धोबी समाज का मीटिंग भन्सुली में रखा गया था ।
विभनिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए समाज विकाश में माननीय अध्यक्ष लक्छ्मण निर्मल द्वारा रखा गया साथ ग्राम पंचायतों भन्सुली प्रांगण के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में राज अध्यक्ष लक्छमन निर्मलकर, उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र निर्मल युवप्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमाशंकर निर्मलकर, संरक्षक हेमंत निर्मलकर, कोस अध्यक्ष गुहलेद निर्मलकर, ग्राम भन्सुली समाज अध्यक्ष तुलेश्वर निर्मलकर, , पन्ना निर्मलकर ,प्रताप निर्मलकर , रामकिसुन निर्मलकर , सहित ग्राम भन्सुली समाज के बन्धु उपस्थित रहे।