दुर्ग जिला कोरिया यादव महासभा के तत्वधान में जामगाँव आर के यादव भवन में सर्किल का चुनाव संपन्न हुआ ।
जंहा अध्यक्ष पद पर खिलेश यादव गाड़ाडीही सदस्य जनपद पंचायत पाटन , उपाध्यक्ष अशोक यादव सेलुद ,सचिव हेमंत यादव सातरा,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव मानिकचौरी , सह सचिव मनोहर यादव फेकारी को बनया गया ।
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के लोगो ने चंदन वंदन कर शुभकामनाएं दी