बाइक में सवार होकर 60 लाख की चांदी ले जा रहे युवक हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !

रायपुर : खमतराई पुलिस ने 56 किलो चांदी जब्त की है। ज्जिस्की कीमत करीब 60 लाख रुपये की आंकी गई है। पुलिस के सूत्र द्वारा यह  बताया गया है कि ये चांदी युवक दुपहिया वाहन में बोरे में भरकर ले जा रहे थे। संदेह होनर पर जब उन्हें रोका गया तो पुलिस के होश उड़ गए जब उन्होंने यह देखा कि बोरे के अंदर चांदी भरी हुई है।

चांदी का वजन करने पर पता यह चला कि ये चांदी 56 किलो 300 ग्राम है। जिसे महाराष्ट्र से लाया गया है बताया जा रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि इस चांदी की खरीदी के दस्तावेज सही है या नहीं, पुलिस ये भी जांच करने में जुटी हुई है कि ये किस व्यापारी की चांदी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।