कुम्हारी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजन, पालिका अध्यक्ष व शाला प्राचार्य ने स्कूली बच्चों के साथ किया योग
कुम्हारी ! अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुम्हारी में योग के आयोजन हुए वहीं क्षेत्र के सभी स्कूलों व शासकीय संस्थानों पर योग दिवस मनाया गया। इसी कड़ी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी योग दिवस पर योग किया गया।
इस समारोह पर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर पालिका मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा व स्कुल प्राचार्य लता रघुकुमार प्रमुख रूप से शामिल हुई। साथ ही योग करने बड़ी तादाद में नगरवासी पत्रकारगण एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए योग स्कुल परिसर में सुबह 7 बजे से प्रारंभ की गई।