थल सेना भर्ती, रायपुर में 15 को लिखित परीक्षा का आयोजन

कांकेर : थल सेना भर्ती आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस नया रायपुर द्वारा जिला दुर्ग में आयोजित भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल युवाओं के लिए 15 जनवरी 2023 को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने जानकारी दी है कि परीक्षा की तैयारी हेतु 09 जनवरी 2023 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि कार्यशाला का आयोजन किया जा सके। इस कार्यशाला में सामान्य अध्ययन, गणित, सामान्य विज्ञान तथा अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञों, भूतपूर्व सैनिकों द्वारा मार्गदर्शन तथा सुझाव दिये जायेगें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।