विक्रम नागेश की रिपोर्ट/ गरियाबंद
गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर थाना क्षेत्र अंतर्गत छैला गॉव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है छैला के आश्रित ग्राम सरदीपारा में छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया हैं मामले में अमलीपदर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
अमलीपदर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 मई कि देर शाम मृतक दुर्जन नागेश और उसका छोटा भाई छुवाराम नागेश के बीच लाक बेचे गए पैसे को लेकर विवाद शुरू हुआ.. विवाद थमता इससे पहले ही उनके बीच मुर्गा सब्जी बनाने को लेकर बहस बढ़ता चला गया विवाद बड़ा रूप लेने लगा, इसके बाद दोनों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी शुरू हो गई दोनों के बीच विवाद ऐसा बड़ा कि छोटे भाई ने आवेश में आकर ना आव देखा और ताव उसने पास में रखे कर्रा लकड़ी से मृतक दुर्जन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, वहीं लकड़ी से हुए हमले में दुर्जन लहूलुहान हो गया और उसने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया
मामले की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष जायसवाल अपनी टीम के साथ मौक़े के लिए रवाना हुए, टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया वहीं पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया बहरहाल इस घटना के बाद गॉव में मातम पसर गया हैं उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक इंदल साहू, प्रधान आरक्षक नकुल सोरी, आरक्षक रिज़वान कुरैशी, रुपेश जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा