धमतरी : धमतरी जिले के सिहावा नगरी क्षेत्र के अंतर्गत बिरगुड़ी वन क्षेत्र के ग्राम सोनामगर के छिपलीपारा में उस समय हड़कंप मच गया। जब तेंदुआ अचानक एक किराना व्यापारी के घर में घुस गया। व्यापारी उत्तम साहू के घर के बाथरूम में तेंदुआ जा घुसा और अंदर से दरवाजा भी बंद हो गया।

परिजनों ने जब बाथरूम से तेंदुए की दहाड़ की आवाज सुनी, तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे कि कड़ी प्रयास के बाद तेंदुए को सुरक्षित बाथरूम से बाहर निकाला गया। जिसके बाद तेंदुआ पास के जंगल की ओर भाग गया। वहीं तेंदुआ के घर में घुस जाने से परिजनों और आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुआ के अचानक गांव में घुस जाने से वन विभाग गांव में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है।
-
- यह भी पढ़े :- बिजली बिल के लिए हुआ विवाद, छोटे भाई पर हथौड़े से किया जानलेवा हमला, बहन को भी नहीं छोड़ा, आरोपी गिरफ्तार
- यह भी पढ़े :- कुल देवी मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर किया “देवांगन महाकुंभ 2025” का शुभारंभ
- यह भी पढ़े :- सर्पदंश से मौत का झांसा देकर लिया मुआवजा, फिर से होगा पोस्टमॉर्टम, 18 महीने बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव
- यह भी पढ़े :- स्कूल के बंद होने की भ्रामक और तथ्यहीन बातें, सिर्फ 166 स्कूलों का होगा




