धरती आबा जन अभियान के तहत ग्रामीणों ने ली जल संरक्षण की शपथ, जल जीवन मिशन को मिली नई गति

मोहला : 25 जून 2025। धरती आबा जन अभियान के तहत ग्राम पंचायत शेरपार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक विशेष ग्राम जल जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में जल संरक्षण, जल संवर्धन एवं जल संरचनाओं के रखरखाव पर विस्तृत जानकारी दी गई। क्लस्टर अंतर्गत ग्राम मोहभट्टा, बिटेझर, शेरपार, डालाकसा, बिरही, मुकदहा, मुचर, कुम्हली, अडमागोंदी के ग्रामीणों ने जल संरक्षण की शपथ ली।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड मोहला के कार्यपालन अभियंता महेश साहू व सहायक कार्यपालन अभियंता ए.पी.शर्मा के निर्देशन में ग्रामीणों को बताया गया कि जल संरचनाओं का उपयोग सही ढंग से कैसे किया जाए। पानी की टंकी में पूर्ण जल भराव के बाद ही सप्लाई चालू करने, हर घर में नल की टोटी लगाने और ऊंचाई वाले इलाकों में वाल चेंबर के समयानुसार उपयोग की जानकारी दी गई।

साथ ही वर्षा जल संचयन, तालाबों के संरक्षण और वाटरशेड विकास पर जोर दिया गया। शिविर में जनपद सदस्य कनक नागवंशी, सरपंच श्रीमती जया मांडवी, गणेश्वरी नूरेटी, समारी बाई मांडवी, जोगेंद्र कुमार, सचिव प्रीतराम टेकाम सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।