चार सूत्रीय मांगों के लिये, ढाई हजार मितानिनों ने घेरा कलेक्ट्रेट

गरियाबंद। स्वास्थ्य मितानिन साथ ही मितानिन प्रशिक्षकों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नियमितीकरण तथा अन्य चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज 15 अप्रैल मंगलवार जिले भर की लगभग ढाई हजार मितानिनों ने मानव श्रृंखला बनाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर दिया।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ के बैनर तले आयोजित इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सम्मिलित मितानिनों द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपतें हुये अपनी चार सूत्रीय मांगें रखी है, जिसके अनुसार संचनालय स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़ द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व जारी आदेश के अनुसार मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि की जानी चाहिए।

तहसीलदार मयंक अग्रवाल को ज्ञापन सौपतें , मितानिन संघ

मितानिनों तथा प्रशिक्षकों के लिये एन एच एम द्वारा, गाईड लाइन साथ ही दिशा निर्देश जारी किये जायें। मुख्यमंत्री मितानिन कल्याण कोष से पेंशन बीमा लागू किया जाये।

अपनी चौथी मांग के संबंध में बताते हुये मितानिन संघ गरियाबंद की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी बाई डोंगरे ने कहा कि वें एनजीओ अथवा ठेका प्रथा में कार्यरत कर्मचारियों के साथ काम नही करेंगी।

इस धरना प्रदर्शन में सम्मिलित मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती वंदना पाटिल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम अंतर्गत विगत 22 वर्षों से मितानिन बहनें दूर दराज के गांव से लेकर शहरी क्षेत्र में भी अपनी सेवायें दे रही है। कोविड – 19 महामारी के दौर में भी हमने सेवा समर्पण के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में काम किया है।

वंदना पाटिल ने आगे कहा कि आज हमसे चूल्हा बनवाना, स्कूलों का भ्रमण तथा अन्य ऐसे कई काम लिये जा रहे है जो स्वास्थ्य से सम्बंधित नही है। हम स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित है,अन्य कार्य नही करेंगे।

लक्ष्मी बाई डोंगरे ने बताया कि आगामी 18 अप्रैल को राजधानी रायपुर में वृहद मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांगों के संबंध धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।