सक्ती : ट्रेलर की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। 16 साल का छात्र प्रताप मनहर परीक्षा देने स्कूल जा रहा था, तभी ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर से तुरंत भाग गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्र कुर्दा का रहने वाला है, जो ग्राम पिरदा परीक्षा देने जा रहा था। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर मृतक के परिवार को तत्कालीन सहायता राशि देने की मांग की। पुलिस की काफी समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हो गया है।
अधिकारियों ने मृतक छात्र के परिवार को तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार रुपए दी है। पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस छात्र को ठोकर मारने वाले आरोपी ड्राइवर की खोजबीन कर रही है।