युवक ने दबाव में आकर खाया जहर, खुदखुशी करने का किया प्रयास

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर पुलिस थाना क्षेत्र में अतरमुड़ा के निवासी रुपेश दीवान ने सूदखोर के बढ़ते दबाव और गुंडागर्दी के कारण जहर पीकर खुदखुशी करने का प्रयास किया। रुपेश ने रिटायर्ड हुए बैंक कर्मचारी अरुण मिश्रा से कुछ पैसे उधार लिए थे। जिसे वापस लेने को लेकर अरुण मिश्रा का दबाव लगातार बढ़ता गया। जिससे रुपेश का मानसिक तनाव बढ़ता गया। इसलिए उसने जहर पी लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत मौके पर हो गई।

शुक्रवार की शाम को अरुण मिश्रा अपने बेटे संतोष मिश्रा और अन्य लोगों के साथ रुपेश के घर पहुंचे। विवाद के बाद, उन्होंने रुपेश को न केवल घर से बाहर निकाल दिया गया, बल्कि उस पर दबाव बनाकर घर पर कब्जा भी कर लिया। इस स्थिति में इतनी तनाव हो गई, कि रुपेश अपने परिवार के साथ चक्रधर नगर पुलिस थाना पहुंचा था, लेकिन पुलिस थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में पुलिस ने उन्हें अगले दिन सुबह 10 बजे आने के लिए कहा। इसी बीच रुपेश ने असमर्थता और निराशा में वीडियो बनाकर जहर पी लिया। जब उसकी हालत बिगड़ गई, तो उसके परिवार ने तुरंत मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गए। जहां उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे सी. एस. पी आकाश शुक्ला ने रुपेश का हाल-चाल लिया तथा बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से चर्चा की।

उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, रुपेश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 333, 308, 75 और 306 के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया। इस घटना ने सूदखोरी की समस्या और उससे होने वाले मानसिक संकट के प्रति पुनः ध्यान आकर्षित किया है। पीड़ित परिवार की हालत देखकर यह स्पष्ट है, कि सूदखोरी केवल आर्थिक संकट नहीं, बल्कि सामाजिक और मानसिक संकट का भी कारण बनती है, जो कई परिवारों को प्रभावित कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है, कि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।