बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा, पुलिसवालों की गाड़ी में तोड़फोड़ फिर धक्का देकर भागा आरोपी

रायपुर : अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की शहर में बेखौफ होकर अवैध वसूली, मारपीट जैसे वारदातों को सरेआम अंजाम दे रहे है। और ऐसा ही एक मामला राजधानी के डी.डी नगर थाना क्षेत्र से आया है, जहां मारपीट का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग गया और बाद में अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता युवक और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, वहीं पीड़ित परिवार खौफ में है।

राजेश कुमार सरकार, पिता सुनील सरकार, उम्र 24 वर्ष, पता साई मंदिर के पास, डंगनिया में किराए के मकान में निवासरत है और वर्तमान में विधि के पंचम सेमेस्टर के छात्र है। राजेश रात्रि भोजन के पश्चात करीब 10:30 बजे टहलने निकला था तब दुर्गेश यादव नामक युवक जो कि आदतन अपराधी है व कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया है, उसने गांजा पीने के नाम से राजेश से 200रू. की मांग की व उसको गांजा खरीदने के लिए साथ चलने को कहा। राजेश के मना करने पर आरोपी गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा।

जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थर उठाने लगा और लात घूसे से मारपीट करने लगा। मोहल्ले वासियों ने किसी तरह राजेश का बचाव किया और तत्काल 112 में कॉल किया।112 के आने पर आरोपी को पकड़ लिया गया जिस दौरान वह पुलिसवालों की गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उनको धक्का देकर मौके से भाग गया। जिसके बाद अपने शिकायत के लिए राजेश द्वारा डी.डी नगर थाने में रात्रि में ही अपने परिचितों के साथ जाकर एक लिखित शिकायत दिया गया गया, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके साथ दुर्गेश यादव ने गाली–गलौच करते हुए उनके साथ लात-घूसे मुक्के से मारपीट की एवम् बड़े पत्थर से मारने की कोशिश की तथा जान से मारने की धमकी दी गई है।

दुर्गेश इतना बेखौफ था कि जब राजेश व उनके परिचित थाने में शिकायत करने के बाद जब राजेश को घर छोड़ने आये तब वहां दुर्गेश यादव अपने 18-20 साथियों के साथ चाकू ,डंडे व लोहे की रॉड लिए इन्तेजार में खड़े था। जैसे ही राजेश घर पास पहुंचा,उन लोगो द्वारा राजेश व उनके परिचितों पर हमला कर दिया, जिससे राजेश के सिर व पूरे बदन व जांघो में गंभीर चोटें आईं है व नाक से अत्यधिक खून बहने लगा।

जिसके बाद अपनी जान बचा कर किसी तरह छुप गया। जानकारी के बाद पुलिस दोबारा आई व राजेश को एम्स लेकर गई जहा उपचार के लिए रातभर एडमिट रखा गया। पुनः राजेश ने थाने में F.I.R दर्ज करवाया है। वहीं आरोपी दुर्गेश यादव बेखौफ घूम रहा है, लेकिन पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। राजेश ने एस.पी रायपुर एवम् सी.एस.पी से आवेदन के जरिए सुरक्षा मांगी है। यह घटना 28 नवंबर सोमवार रात की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।