रायपुर : राजधानी में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। बदमाशों ने चाकू की नोक पर ऑटो चालक से पैसे और मोबाइल लूट लिया। ऑटो चालक का विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात ऑटो चालक सरोना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के पास से गुजर रहा था। इस दौरान 3 से 4 बदमाशों ने उसका रास्ता रोक दिया। उन्होंने ऑटो चालक को चाकू दिखाकर पैसे का मांग किया जब उसने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसको जमकर पीटा। फिर उसके पास रखे 3 हजार रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
घटना होने के बाद पीड़ित ऑटो चालक ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- यह भी पढ़े :- पारिवारिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड, ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान
- यह भी पढ़े :- सनकी आशिक ने युवती पर चाकू से किया जानलेवा हमला, जानिए पूरा मामला !
- यह भी पढ़े :- गरियाबंद पुलिस की फिट इंडिया पहल : पुलिस के जवानों ने 10 km की दौड़ लगाई ….




