गर्लफ्रेंड के प्यार में पड़े मैकेनिक की पिटाई, और उसके मां को भी दबंगों ने पीटा

दंतेवाड़ा : गर्लफ्रेंड को भगा ले जाने पर युवक और उसकी मां से मारपीट का मामला सामने आ रहा है। दबंगों ने युवक और उसकी मां से कई बार मारपीट की। और इतना ही नहीं उनसे पैसे भी लिए गए। अब पीड़ित ने दबंगो के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है। बैदीपारा गांव में रहने वाले अरुण बघेल ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है कि गांव के ही राहुल नाग और भैरमगढ़ निवासी रवि पुजारी जो पेशे से शिक्षक है, रविवार देर रात घर में घुस आए।

और दोनों ने प्रार्थी और उसकी बूढ़ी मां के साथ जबरन गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। यह पूरा विवाद भैरमगढ़ गांव से जुड़ा हुआ है, जहां प्रार्थी अरुण बघेल बीते 5 वर्षों से रहकर मोटर गैरेज मैकेनिक का काम करता था। यहां उसे भैरमगढ़ की युवती से प्यार हो गया। दोनों इस प्यार को शादी में बदलने के लिए 6 दिसंबर को घर से भागकर एर्राबोर (सुकमा जिला) चले गए। इधर युवती के परिजन और रिश्तेदार उन्हें खोजते-खोजते दोनों तक पहुंच गए।

जिसके बाद परिजनों ने युवती को समझाइश और लड़के को धमकी देकर घर ले आए। फिर अरुण बघेल के साथ लगातार मारपीट और पंच के नाम पर मोटी रकम वसूलने की बात सामने आई है। इधर कुआकोंडा थाने में पुजारीपारा निवासी राहुल नाग और उसके डेढ़ साले रवि पुजारी के विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 451, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। यह मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र के बैदीपारा गांव का है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।