सेलुद : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र सेलुद में 26 जनवरी के शुभ अवसर पर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भारत माता , महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समिति के अध्यक्ष मोरध्वज साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर समिति प्रबंधक लक्ष्मीनारायण चंद्राकर सहित समिति के कर्मचारी गण एवं आसपास के किसान बंधु उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष श्री साहू ने अपने स्वागत भाषण में आए हुए किसानों को एवं समिति के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।